By: Inextlive Desk |
Publish Date: Mon, 18 Sep 2023 20:42:46 (IST)
Viral Video: ऐसी सीढ़ियों पर चलने की क्या आप में है हिम्मत? देखें और बताएं जरा! सोशल मीडिया अजब-गजब वीडियो का समंदर है। यूं तो आप बहुत सीढ़ियां चढ़े और उतरे होंगे पर क्या आप कभी ऐसी सीढ़ियों पर चले है जिसके लिए आपको एक अलग ही हिम्मत चाहिए हो। हाल ही में इंटरनेट पर ऐसी सीढ़ियों की वीडियो वायरल हो रही है जिसको देखकर आप भी हैरान रह जायेंगे। दरअसल वीडियो में एक शख्स है जो ऐसी सीढ़ियों से नीचे उतरता नजर आ रहा है जिसमें न तो रेलिंग है और न ही ज्यादा चौड़ाई है। उससे भी बड़ी बात ये है कि ये सीढ़ियां साइज में छोटी होने के साथ एकदम खड़ी है, जिनसे उतरते वक्त जरा सी लापरवाही खतरनाक साबित हो सकती है। वीडियो में आप देख सकते है कि इन सीढ़ियों को देखकर कोई भी उतरने का सोच कर भी घबरा जाये। क्या आपके अंदर है ऐसी सीढ़ियों पर चलने की हिम्मत।