I Phone वापस पाने के लिए इस महिला ने बंदर संग यूं की इमोशनल सौदेबाजी I सोशल मीडिया पर अक्सर वीडियो वायरल होते रहते हैं। जिनमें कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हम अपनी हंसी रोक नहीं पाते हैं। अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बंदर ने एक महिला का I phone ले लिया है। इसके बाद उसे वापस पाने के लिए महिला को काफी मशक्कत करनी पड़ती है। दरअसल वीडियो में देखा जा सकता है कि बंदर एक मोटी चारदीवारी पर बैठा हुआ है और उसके हाथ में एक फोन है, जिसे पाने के लिए एक महिला काफी देर से बंदर को एक के बाद एक खाने का सामान देती है, लेकिन बंदर मानने का नाम नहीं ले रहा। वीडियो में दिख रहा कि महिला बंदर को पॉलीथीन में बंद कोई चीज देती है जिसे बंदर नहीं लेता फिर महिला अपने बैग से सेब निकालती है, जिसे वह तुरंत ले लेता है। इसके बाद महिला एक और सेब निकाल कर देती है तब जाकर बंदर महिला का फोन वापस करता है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग अपनी हंसी रोक नहीं पा रहे हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।