By: Inextlive Desk |
Publish Date: Tue, 07 Nov 2023 21:45:55 (IST)
मोर के अंडे चुरा रही थी यह महिला, फिर मोर ने मारी गजब की फ्लाइंग किक, देखें यह Viral Video कहते हैं ना कि मां बाप अपने बच्चों की हिफाजत के लिए कुछ भी कर सकते हैं। यह बात इंसानों पर ही नहीं जानवरों पर भी वैसे ही लागू होती है। ऐसा ही एक नजारा इस वायरल वीडियो में देखने को मिल रहा है। जहां अपने अंडो को से रहे एक मोर का भगाकर यह महिला उसके अंडे चुराने की कोशिश करती नजर आ रही है। जैसे ही महिला मोर के अंडे समेटने लगती है, उसी वक्त मोर महिला के सिर पर ऐसी फ्लाइंग किक मारता है कि महिला दूर जाकर गिरती है। इस इमोशनल वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक कमेंट आ रहे हैं और सभी इस मोर की हिम्मत और उसके प्यार की तारीफ कर रहे हैं।