By: Inextlive Desk |
Publish Date: Fri, 30 Jun 2023 21:48:07 (IST)
ये नाइट ड्राईव हाय...स्टंट के चक्कर में कपल ने कमर तुड़वाई , Delhi Police का वीडियो हुआ Viral! चलती बाइक पर खतरनाक तरीके से स्टंट करते एक कपल का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं जिसमें एक लड़का बाइक की पिछली सीट पर लड़की को बैठा कर एक पहिए पर तेज बाइक चला कर स्टंट कर रहा है। स्टंट करते अचानक बाइक का संतुलन बिगड़ जाने से दोनों बीच रोड पर बिखर जाते हैं। यह वीडियो दिल्ली पुलिस ने ट्वीट किया था, जिसमें उन्होनें लोगों से मेजर एक्सीडेंट से बचने के लिए सुरक्षित रुप से गाड़ी चलाने की अपील की है। ये वीडियो यूथ के लिए सीख है कि उन्हें ट्रैफिक रुल का पालन करना चाहिए।