By: Inextlive Desk |
Publish Date: Fri, 21 Jul 2023 20:41:06 (IST)
जिंदगी से करें Plastic को आउट, ये Life hacks आएंगे बहुत काम! सरकार की तमाम सख्ती के बाद भी सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक नहीं लग पा रही है। एक अनुमान के मुताबिक, दुनिया में जितना टन प्लास्टिक जनरेट होता है, उसमें आधा सिंगल यूज प्लास्टिक ही होता है। लेकिन अपनी लाइफ में छोटे छोटे चेंज लाकर आप बडा बदलाव ला सकते हैं।