By: Inextlive Desk |
Publish Date: Sat, 08 Jul 2023 21:56:29 (IST)
महंगे टमाटर से हैं परेशान, सुनें ये Viral Song और कम करें टमाटर का गम! टमाटर आजकल अपने आसमान छूते दाम को लेकर चर्चा में बने हैं। सड़क से सोशल मीडिया तक लोग टमाटर की बात कर रहे हैं। 150 से 200 रुपये के बीच बिक रहे टमाटर के रेट को लेकर इंटरनेट पर काफी मीम्स व साॅन्ग भी बन रहे हैं। इन दिनों एक बार फिर टम टम साॅन्ग ट्रेंड होने लगा है। अब इस साॅन्ग का टमाटर वर्जन आ गया है जो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है।