By: Chandra Mohan Mishra |
Updated Date: Tue, 05 Sep 2023 20:54:55 (IST)
इस फेस्टिव सीजन में कॅालेज या फैमिली फंक्शन में ट्राई करें Sargun Mehta के ये ट्रेडिंग और स्टनिंग सूट्स, नहीं हटेगी किसी की नजर! फेस्टिव सीजन शुरू हो चुका हैं पर हर त्योहार में आखिर क्या यूनिक पहने? ये सवाल घूम-फिर के बार बार हमारे सामने आ ही जाता है। आपके साथ भी ऐसा होता है? तो आइए फिर फटाफट से देखते हैं सर्गुन मेहता इंस्पायर्ड ये ट्रेंडिग और स्टिनिंग आउटफिट्स सूट्स जिन्हें पहने के बाद आप पर से लोगों की नजर नही हटेगी।