लाइफ में सक्सेस पाने के दो तरीके होते हैं। पहला, अपनी पसंद को अपना करियर बनाना और दूसरा, आपको जो काम मिले, उसे अपनी पसंद बना लेना। ऐसे में समय रहते आपने अपना इंटरेस्ट समझ लिया, तो आप करियर के सही पाथ पर आगे बढ़ते चले जाएंगे, पर न समझे तो ऐसा कम ही होता है कि हमें जो काम मिले, हम उसमें अपना इंटरेस्ट क्रिएट कर पाएं। वहीं अब सवाल उठता है कि करियर के सही पाथ के लिए अपने इंटरेस्ट को समझने का सही वक्त और तरीका क्या है! इसके लिए बेहतर होगा कि स्टूडेंट्स क्लास 5 से ही अपने इंटरेस्ट और कैलिबर को समझने की कोशिश करें, क्योंकि यही वो वक्त होता है, जब बच्चा खुद के कैलिबर को समझने लायक होने लगता है और उसकी इसी कोशिश में एक बार फिर मदद करने आया है इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट यानि Indian Intelligence Test. क्या आपने अभी तक नहीं कराया इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट सीजन 10 में रजिस्ट्रेशन. तो जल्दी करें और रहें औरों से आगे.