By: Chandra Mohan Mishra |
Publish Date: Wed, 31 May 2023 22:14:23 (IST)
UP की पहली रोडवेज बस जिसमें सवार थे यूपी के पहले सीएम Govind Ballabh Pant, यहां रखी है यह ऐतिहासिक धरोहर। 1 जून को यूपी रोडवेज पूरे कर रहा अपनी स्थापना के 76 साल। 1 जून 1947 को ही Kanpur से चली थी यूपी की पहली रोडवेज बस। इस पहली बस में सवार थे यूपी के पहले सीएम गोविंद वल्लभपंत। कानपुर के राम मनोहर लोहिया रोडवेज वर्कशाप में आज भी मौजूद है पहली बस। गोविंद वल्लभपंत ने ही चुन्नीगंज बस अड्डे से पहली बस का किया था शुभारम्भ। इस बस को कानपुर से लखनऊ पहुंचने में लगा था 3 घंटे का वक्त।