By: Inextlive Desk |
Publish Date: Tue, 21 Nov 2023 20:01:59 (IST)
Lucknow में ASP के इकलौते बेटे को SUV कार ने रौंदा, अरेस्ट हुआ आरोपी बाराबंकी के एक नेता का है बेटा। लखनऊ में एडिशनल एसपी के इकलौते बेटे को कार ने रौंदा, हुई दर्दनाक मौत। जनेश्वर मिश्र पार्क के सामने तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, कार चालक हुआ फरार। स्केटिंग कर घर लौट रहा था ASP श्वेता श्रीवास्तव का बेटा नैमिश, सुबह 5:30 बजे की घटना। हादसे के बाद श्वेता श्रीवास्तव के घर पहुंचे डीजीपी समेत तमाम पुलिस अधिकारी। सभी ने ASP श्वेता के पुत्र के निधन पर शोक व्यक्त कर श्रद्धांजलि दी। ASP के बेटे की मौत के मामले में आरोपी SUV चालक युवक एक साथी समेत गिरफ्तार। इंदिरानगर में रहने वाला युवक बाराबंकी के एक नेता का बेटा बताया जा रहा है।