By: Inextlive Desk |
Publish Date: Mon, 29 May 2023 20:13:49 (IST)
Upcoming Movies in June 2023: जून फर्स्ट वीक में Asur 2, Scoop से लेकर Spider-Man Across करेंगी कमाल। एक जून से सात जून तक आपको एंटरटेनमेंट की फुल डोज मिलने जा रही है। पहले दिन यानी 1 जून को जियो सिनेमा पर असुर का सीजन 2 आने जा रहा है। 2 जून को Netflix पर वेबसीरीज Scoop आएगी। इसी दिन सिनेमा में दस्तक देगी spider-Man Across The Spider-Verse Movie. ये एक्शन-एनिमेटेड मूवी है। 7 जून को Netflix पर Arnold की Biopic आएगी, जो कि एक documentary है।