By: Chandra Mohan Mishra |
Updated Date: Tue, 26 Sep 2023 21:44:56 (IST)
Action, thriller, और entertainment के लिए हो जाएं तैयार क्योंकि अक्टूबर मंथ लेकर आ रहा धमाकेधार फिल्में, जिसे देखकर आपके मुंह से बस एक ही वर्ड निकलेगा -entertainment, entertainment and entertainment..खूफिया स्पाई ड्रामा मूवी में एक्ट्रेस तब्बू कृष्णा मेहरा के रोल में हैं, जो रॉ एजेंट के तौर पर काम करती हैं। वहीं, दूसरी तरफ अली फजल देव के कैरेक्टर में दिखेंगे। मूवी नेटफ्लिक्स पर 5 अक्टूबर को रिलीज होगी। अक्षय कुमार की अपकमिंग मूवी मिशन रानीगंज 1989 में कोलकाता के एक कोयला खान में हुए एक्सीडेंट पर बेस्ड है जिसमें कोल माइन इंजीनियर जसवंत सिंह गिल अपने करेज, हार्ड वर्क से करीब 65 मजदूरों की जान बचाते हैं। ऐसी ही कई रॉकिंग मूवीज में से कौन है आपकी फेवरेट।