By: Inextlive Desk |
Updated Date: Mon, 22 May 2023 21:00:27 (IST)
Upcoming Movies This Week 26 May: इस हफ्ते पर्दे पर फिर गदर मचाने आ रही शानदार मूवीज और वेब सीरीज. 23 मई को Zee5 पर मूवी सिर्फ एक बंदा काफी है रिलीज होने जा रही है। 25 May को Netflix पर Action, Comedy से भरी हॉलीवुड webseries FUBAR फयूबर आने वाली है। 26 May को जिमी शेरगिल की आजम सिनेमा में दस्तक देने जा रही है। फिल्म की कहानी मुंबई अंडरवर्ल्ड पर बेस्ड है। इसी दिन Hotstar पर Political और Drama से भरी वेबसीरीज City of Dreams का Season 3 आने वाला है। 26 मई को ही थिएटर्स में द लिटिल मरमेड मूवी रिलीज होगी। 27 May को Hotstar पर popular TV show The Kardashians (द कार्दशियन) आएगा।