By: Inextlive Desk |
Publish Date: Thu, 13 Jul 2023 21:36:25 (IST)
Urvashi Sharma: Akshay Kumar की बहन बनकर हुईं थीं फेमस, शादी करके सरनेम ही नहीं नाम भी बदल डाला! आपको खट्टा-मीठा मूवी की अंजली टिचकुले तो याद ही होगी...जी हां वो है उर्वशी शर्मा जो एक मॉडल और फिल्म एक्ट्रेस हैं। उर्वशी ने हिंदी सिनेमा में अपने करियर की स्टार्टिंग 2004 में आपके लिए हम मूवी से की, इसके बाद वो कई और फिल्मों में भी नजर आयीं, जिसमे चाय गर्म, चाशनी जैसी मूवीज शामिल हैं। लेकिन उनको फेम खिलाड़ी कुमार के नाम से मशहूर अक्षय कुमार की मूवी खट्टा- मीठा से मिली।