By: Inextlive Desk | Publish Date: Fri, 17 Nov 2023 15:44:26 (IST) Uttarakhand Tunnel Collapse: सिल्कयारा टनल में 40 लोगों को बचाने का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, मलबे के बीच 22 मीटर तक डाले जा चुके पाइप। उत्तराखंड की सिल्कयारा टनल में 5 दिन पहले पहाड़ धसकने से मलबे में फंसे 40 मजदूर अभी भी रेस्क्यू के इंतजार में हैं। हालांकि 15 नवम्बर को दिल्ली से एयरलिफ्ट कर उत्तरकाशी सुरंग में लाई गई हाईटेक ड्रिलिंग मशीन की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन में फिर से तेजी आ गयी है। बचावकर्मी मलबे के बीच 6 मीटर लंबाई और 900 मिलीमीटर व्यास वाले पाइप डालकर मजूदरों को बाहर निकालने के काम में जुटे हैं। लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक अब तक मलबे में ड्रिलिंग करके 22 मीटर तक पाइप डाले जा चुके हैं और यह आपेशन रात और दिन लगातार जारी है। बचाव के काम में NDRF और SDRF समेत आईटीबीपी के जवान भी जुटे हुए हैं। बता दें कि रेस्क्यू के लिए सबसे पहले आई ड्रिलिंग मशीन फेल हो गई थी, जिससे रेस्क्यू आपॅरेशन रुक गया था। फिर केंद्र सरकार ने 40 जिंदगियां बचाने के लिए नई हाईटेक अमेरिकन ड्रिलिंग मशीन को दिल्ली से उत्तरकाशी भिजवाया जिसके लिए एयरफोर्स के बड़े मालवाहक विमान को यूज किया गया। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और मलबे के बीच 5 पाइप लगाए जा चुके हैं। उम्मीद है कि बहुत जल्द ही इस पाइप की मदद से फंसे मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला जा सकेगा।
News Videos शादी के 6 साल बाद पूरी हुई Ranveer Singh की विश, बेटी के पिता बनते ही पूरी हुई ये ख्वाहिश कहां गायब हो गईं थी Rashmika Mandanna? खुद आकर बताया, हो गया था उनका एक्सीडेंट Nancy Tyagi ने Ananya Panday के लिए डिजाइन किया ये बेहद खास Outfit, ड्रेस देख शॉक हुई एक्ट्रेस पहले ही दिन Lalbaugcha Raja को चढ़ा 48 लाख का चढ़ावा, भेंट में शामिल हैं इतने किलो सोना-चांदी क्या टूट गया Hina Khan का 13 साल पुराना रिश्ता बॉयफ्रेंड Rocky Jaiswal संग हुआ ब्रेकअप? बप्पा के दर्शन करते हुए भीड़ में फंसी Aishwarya, तो फैंस ने पूछा- कहां हैं पतिदेव Abhishek Bachchan
लेटेस्ट वीडियो शादी के 6 साल बाद पूरी हुई Ranveer Singh की विश, बेटी के पिता बनते ही पूरी हुई ये ख्वाहिश कहां गायब हो गईं थी Rashmika Mandanna? खुद आकर बताया, हो गया था उनका एक्सीडेंट Nancy Tyagi ने Ananya Panday के लिए डिजाइन किया ये बेहद खास Outfit, ड्रेस देख शॉक हुई एक्ट्रेस पहले ही दिन Lalbaugcha Raja को चढ़ा 48 लाख का चढ़ावा, भेंट में शामिल हैं इतने किलो सोना-चांदी क्या टूट गया Hina Khan का 13 साल पुराना रिश्ता बॉयफ्रेंड Rocky Jaiswal संग हुआ ब्रेकअप?