शहर चुनें close

Uttarkashi Tunnel Collapse: 40 लोगों को बचाने का रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन जारी, 22 मीटर डाले जा चुके पाइप

By: Inextlive Desk | Publish Date: Fri, 17 Nov 2023 15:44:26 (IST)

Uttarakhand Tunnel Collapse: सिल्कयारा टनल में 40 लोगों को बचाने का रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन जारी, मलबे के बीच 22 मीटर तक डाले जा चुके पाइप। उत्‍तराखंड की सिल्कयारा टनल में 5 दिन पहले पहाड़ धसकने से मलबे में फंसे 40 मजदूर अभी भी रेस्‍क्‍यू के इंतजार में हैं। हालांकि 15 नवम्‍बर को दिल्‍ली से एयरलिफ्ट कर उत्‍तरकाशी सुरंग में लाई गई हाईटेक ड्रिलिंग मशीन की मदद से रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन में फिर से तेजी आ गयी है। बचावकर्मी मलबे के बीच 6 मीटर लंबाई और 900 मिलीमीटर व्‍यास वाले पाइप डालकर मजूदरों को बाहर निकालने के काम में जुटे हैं। लेटेस्‍ट अपडेट के मुताबिक अब तक मलबे में ड्रिलिंग करके 22 मीटर तक पाइप डाले जा चुके हैं और यह आपेशन रात और दिन लगातार जारी है। बचाव के काम में NDRF और SDRF समेत आईटीबीपी के जवान भी जुटे हुए हैं। बता दें कि रेस्‍क्‍यू के लिए सबसे पहले आई ड्रिलिंग मशीन फेल हो गई थी, जिससे रेस्‍क्‍यू आपॅरेशन रुक गया था। फिर केंद्र सरकार ने 40 जिंदगियां बचाने के लिए नई हाईटेक अमेरिकन ड्रिलिंग मशीन को दिल्‍ली से उत्‍तरकाशी भिजवाया जिसके लिए एयरफोर्स के बड़े मालवाह‍क विमान को यूज किया गया। फिलहाल रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन जारी है और मलबे के बीच 5 पाइप लगाए जा चुके हैं। उम्‍मीद है कि बहुत जल्‍द ही इस पाइप की मदद से फंसे मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला जा सकेगा।

Loading...
This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK