By: Inextlive Desk |
Publish Date: Wed, 15 Nov 2023 19:24:41 (IST)
Uttarakhand Tunnel Collapse: सिलक्यारा टनल में फंसे 40 मजदूरों की जान अभी भी सांसत में, पहली मशीन फेल, दूसरी हाईटेक मशीन दिल्ली से हो रही एयर लिफ्ट। उत्तराखंड की सिलक्यारा टनल में फंसे 40 मजदूरों की जान अभी भी सांसत में। बचाव के लिए आई पहली मशीन हुई फेल, रेस्क्यू ऑपरेशन लटका। रेस्क्यू के लिए दूसरी हाईटेक मशीन दिल्ली से की जा रही एयर लिफ्ट। मलबे में 900 मिमी का पाइप डालकर मजदूरों को किया जाएगा रेस्क्यू। अधिकारियों को उम्मीद है जल्द ही सफल होगा रेस्क्यू ऑपरेशन।