By: Inextlive Desk |
Publish Date: Tue, 14 Nov 2023 18:59:39 (IST)
Uttarkashi Tunnel Collapsed: सुरंग में फंसे 40 लोगों को मिली जिंदगी की आस, इस तकनीक से निकलेंगे बाहर। दिवाली के दिन ब्रह्मखाल-यमुनोत्री राजमार्ग पर बन रही सिलक्यारा टनल का कुछ हिस्सा ढहा। पहाड़ के मलबे से टनल में फंसे 40 मजूदर, SDRF की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटीं। SDRF कमान्डेंट के नेतृत्व में रात और दिन राहत और बचाव का काम जारी। मजूदरों के फास्ट रेस्क्यू के लिए ऑगर ड्रिलिंग मशीन मौके पर पहुंची, काम शुरु। मलबे में 900 मिलीमीटर का पाइप डालकर सभी मजदूरों को रेस्क्यू किया जाएगा। उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी ने घटना स्थल पर जाकर बचाव कार्यों का जायजा लिया। पीएम नरेंद्र मोदी ने सीएम धामी से बातकर हर संभव मदद का दिया आश्वासन।