Uttarkashi Tunnel Rescue Update: सुरंग में फंसे लोगों के रेस्क्यू के लिए पहुंचे विदेशी टनल एक्सपर्ट अर्नोल्ड डिक्स और हाईटेक रोबोटिक्स मशीन। उत्तराखंड की सिल्कयारा टनल हादसे के बाद सुरंग के भीतर फंसे 41 मजदूरों को बचाने का रेस्क्यू ऑपरेशन फुल स्पीड में चल रहा है। इस मिशन में मदद करने के लिए इंटरनेशनल टनलिंग एक्सपर्ट अर्नोल्ड डिक्स सिल्कयारा टनल पहुंच चुके हैं। उन्होंने कहा कि हम उन लोगों को जल्द से जल्द बाहर निकालने जा रहे हैं। प्रोफेसर डिक्स ने सिल्क्यारा सुरंग स्थल का इंस्पेक्शन किया और उन एजेंसियों से बात की जो रेस्क्यू ऑपेऱशन में लगे हुए हैं। फंसे हुए लोगों को 4 इंच की कंप्रेशर पाइपलाइन द्वारा काने पीने की चीजें जैसे चना, ड्राई फ्रूट्स और दवाएं आदि भेजी जा रही हैं। फूड सप्लाई को और बेहतर बनाने के लिए 6 इंच की एक और पाइपलाइन पर काम बहुत तेजी से चल रहा है, जिसके लिए 60 मीटर में से 39 मीटर तक ड्रिलिंग का काम पूरा हो चुका है। रविवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सीएम धामी के साथ टनल में हादसे वाली जगह का इंस्पेक्शन किया था। लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड फंसे हुए लोगो को निकालने के लिए पहाड़ के ऊपर से एक वर्टिकल ड्रिलिंग शुरु कर रहा है, जिसके लिए इक्विपमेंट गुजरात और ओडिशा से टनल तक पहुंच चुके हैं। यानि कि अब 41 लोगों को बचाने के लिए टनल के भीतर और बाहर दोनों ओर से पाइप डालने का काम किया जाएगा। ऐसे में पूरे देश की निगाहें इस रेस्क्यू ऑपरेशन पर टिकी हैं और सभी को इंतजार है कि टनल में फंसे लोग सुरक्षित बाहर निकल आएं लेकिन इस ऑपरेशन को पूरा होने में अभी वक्त लग सकता है।