By: Chandra Mohan Mishra |
Updated Date: Sat, 23 Sep 2023 21:19:54 (IST)
Varanasi Cricket Stadium Features: डिजाइन के मामले में दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम से भी अधिक शानदार होगा यह स्टेडियम! यूपी को मिला इंटरनेशनल लेवल का एक और शानदार क्रिकेट स्टेडियम। PM Modi ने वाराणसी के गंजारी में रखी नए स्टेडियम की आधारशिला। डिजाइन के मामले में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम से भी होगा अधिक शानदार। स्टेडियम की वास्तुकला पूरी तरह भगवान शिव जी के रंग में रंगी है। स्टेडियम का मेन गेट बेलपत्र के आकार का, तो मीडिया सेंटर डमरू जैसा। स्टेडियम की छत अर्द्धचंद्र तो दर्शक दीर्घा बनारस के घाटों जैसी। स्टेडियम की फ्लडलाइट भगवान शिव के त्रिशूल जैसी नजर आएगी। यह स्टेडियम करीब 330 करोड़ की लागत से 30 महीने में पूरा होगा। इस स्टेडियम में करीब 33 हजार दर्शक मैच देख सकेंगे।