By: Chandra Mohan Mishra |
Publish Date: Thu, 01 Jun 2023 08:00:19 (IST)
'Veer Savarkar' से लेकर 'Padmaavat', रिलीज से पहले ही जबरदस्त विवादों में घिरीं ये फेमस फिल्में। रणदीप हुड्डा के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'स्वतंत्र वीर सावरकर' वीर सावरकर की लाइफ पर बेस्ड है। हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज हुआ लेकिन टीजर के शुरुआती सेकंड की टैगलाइन से कुछ लोगों ने आपत्ति जताई हैं। स्वतंत्र वीर सावरकर के अलावा भी कई एसी बॉलीवुड फिल्में है जो रिलीज के पहले और रिलीज के बाद कर विवादों में घिरी रहीं।