Captain Vikram Batra Famous Dialogue: जब Shershaah में कैप्टन बत्रा ने बोले ये दिल छू लेने वाले डायलॉग्स! कारगिल वॉर के हीरो शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा ने कम उम्र में ही देश के लिए लड़ते हुए अपनी जान गंवा दी थी। हाल ही में उनकी लाइफ पर बनी फिल्म शेरशाह ने खूब सुर्खियां बटोरी है। खास बात यह है कि शेरशाह मूवी में विक्रम बत्रा के कई ऐसे डायलॉग है जिन्हें सुनकर आप भी देशभक्ति के जोश से भर जायेंगे। लिस्ट में पहला डायलाॅग है ये दिल मांगे मोर-- 5140 की चोटी पर कब्जा करने के बाद कैप्टन विक्रम बत्रा ने रेडियो पर दिल मांगे मोर का मैसेज दिया था। इस मिशन के बाद से वो कारगिल का शेर नाम से फेमस हो गये। वो गोली मेरे लिए थी- अगर आपने शेरशाह मूवी देखी है तो आपको पता होगा कि उसमें एक कमाल का सीन है जिसमें कैप्टन विक्रम बत्रा अपने एक फ्रेंड के शहीद हो जाने से बहुत सेड थे, सीन में वो बोलते है कि वो गोली मेरे लिए थी और मेरी जगह वो... ये बात उन्होंने अपनी बहन को फोन पर बोली थी। विक्रम बत्रा ने एक बार बातों-बातों में दोस्तों से कहा था कि तिरंगा लहराकर आऊंगा, नहीं तो उसमें लिपट कर आऊंगा, लेकिन आऊंगा जरूर।