By: Inextlive Desk |
Publish Date: Thu, 31 Aug 2023 20:19:17 (IST)
Viral Video: चांद पर मूनवॉक कर रहा था साइंटिस्ट, तभी रास्ते में आ गया ऑटो रिक्शा, ये नजारा देख हंसी नहीं रोक पाएंगे। जब से भारत ने चांद पर अपना चंद्रयान 3 भेजा है, तब से दुनिया ने देख लिया है कि भारत के मजबूत कदम अंतरिक्ष में पड़ चुके हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर स्पेस मिशन से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक शख्स ने चांद पर एक साइंटिस्ट की तरह चहलकदमी का वीडियो बनाया है। जिसे देखकर आप कहेंगे सच में यह तो चांद पर टहल रहा है, लेकिन तभी उसके रास्ते में एक ऑटो रिक्शा आ गया। जिससे साइंटिस्ट का पूरा भेद खुल गया और यह नजारा देखकर लोगों की हंसी छूट गयी। वैसे आपको बता दें कि यह पुराना वीडियो है, जो इंडिया के सक्सेसफुल स्पेस मिशन के बाद काफी वायरल हो रहा है।