एक बाइक पर 7 लोग, 2 कुत्ते, एक बकरी और मुर्गी थी सवार, यह नजारा देख क्या कहेंगे। आमतौर पर आपने एक बाइक पर दो लोग बैठे देखे होंगे और ज्यादा से ज्यादा तीन। उसमें भी ट्रैफिक पुलिस रूल के हिसाब से तीन बैठने पर चालान भी कट जाता है, लेकिन बावजूद इसके लोग रूल ब्रेकरकरते मिल जाते हैं। हाल ही में बाइक सवार से जुड़ा ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे। इस वीडियो में एक ही बाइक पर सात लोग सवारी करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स बाइक चला रहा है। आगे पेट्रोल की टंकी पर दो बच्चे बैठे हुए हैं और शख्स के पीछे उसकी पत्नी है। दो बच्चे उसके पीछे उल्टे होकर बैठे हुए हैं। इसके अलावा एक बच्चा महिला के कंधे पर बैठा हुआ है। इतना ही नहीं, बाइक पर सामान के साथ दो कुत्ते, बकरी और मुर्गे भी लदे हैं। जाहिर है ये क्लिप देखकर आप चौंक गए होंगे कि आखिर एक ही बाइक पर इतने लोग आए कैसे। इसके साथ ही लोग कह रहे हैं कि आखिर कोई अपनी जिंदगी से कैसे खिलवाड़ कर सकता है।