Viral Video: हाथी पर हमला करने दौड़ा भैंस का नादान बच्चा, गजराज की समझदारी आपका दिल छू लेगी! सोशल मीडिया पर वाइल्ड लाइफ से जुड़े कई वीडियो आये दिन देखने को मिलते रहते हैं, जिनमें से कुछ दिल दहला देते हैं,तो कुछ हैरत में डाल देते हैं। इस बीच इंटरनेट पर हाथी का एक ऐसा ही मजेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमे गजराज की समझदारी आपका दिल छू लेंगी। एक भैंस का नादान बच्चा हाथी पर हमला करता नजर आ रहा है। दरअसल, वीडियो में एक तरफ हाथी आ रहा होता है वहीं दूसरी तरफ से भैंस और उसका बच्चा आ रहे होते है, तभी देखते ही देखते हाथी को डराने के लिए उसपर अटैक करता है। ऐसे में बच्चे का बचपना देख हाथी भी उसके रंग में रंग जाता है और उल्टे पैर वापस आने लेके बच्चे को ये जताने की कोशिश करता हैं जैसे मानो वो बच्चे के अटैक से डर गया हैं। तब तक भैंस वहां आ जाती हैं और बच्चे को रोकने के लिए उसके पीछे भागती है। लास्ट में भैंस अपने बच्चे को रोक लेती है और फिर हाथी शांति से वहां से निकल जाता है।