By: Inextlive Desk |
Publish Date: Wed, 23 Aug 2023 21:02:37 (IST)
Viral Video: छिपकली ने पॉर्लर में कराया मेकअप और लगवाई नेल पेंट, ऐसी खूबसूरती देख आप क्या कहेंगे! इंटरनेट पर महिलाओं के सजने-संवरने की वीडियो तो आपने बहुत देखी होगी, पर क्या आपने कभी छिपकली को लड़कियों की तरह सजते संवरते देखा है? रिसेंटली एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें एक छिपकली अपना मेकओवर कराती नजर आ रही है। वीडियो में एक छिपकली शाही अंदाज में चेयर पर लेटकर रेड नेल पेंट लगवा रही है। नेल पेंट लगवाने के बाद उसको जूलरी भी पहनाई जाती है। बिना किसी उछल-कूद के मेकअप करवा रही छिपकली को यूजर्स से कई तरह के रिएक्शन मिल रहे हैं। एक यूजर ने कहा कि एक ड्रेस और हेयर क्लिप और चाहिए वहीं दूसरे यूजर ने कहा कि लिपस्टिक भी लगाओ बिल्कुल डाॅल लगेगी। छिपकली की इस खूबसूरती को देख आप क्या कहेंगे?