India Vs Pak: जब भारत-पाकिस्तान मैच में गेंद बल्ले से नहीं, हाथ पैरों से भिड़े खिलाड़ी देखें जरा! इतिहास गवाह है कि जब भारत और पाकिस्तान क्रिकेट के मैदान में टकराते हैं तो माहौल काफी गर्म हो जाता है कई बार तो हाथापाई की नौबत भी आ गयी। 2007 में ऐसे ही एक मैच में गौतम गंभीर ने जब अफरीदी की गेंद पर चौका लगाया और रन लेते समय दोनों अनजाने में टकरा गए तब दोनों ने एक-दूसरे को कुछ अपशब्द कहे, इसके बाद उनकी हॉट टॉक हाथापाई में बदल गई जिसे रोकने के लिए अंपायर को इंटरफेयर करना पड़ा। वहीं 2010 के एशिया कप में गौतम गंभीर बल्लेबाजी कर रहे थे और स्टंप के पीछे से कामरान अकमल की एक्ससेसिव अपील से वो इतना फ्रस्ट्रेट हो गये कि ड्रिंक्स ब्रेक के टाइम ये दोनों प्लेयर्स आपस में लड़ पड़े उन्हें अलग करने में अंपायर्स और बाकी खिलाडियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। 2010 के एशिया कप में शोएब अख्तर ने अंतिम ओवर में डॉट बॉल्स फेंककर हरभजन सिंह को परेशान कर दिया था, लेकिन उनका मंसूबा पूरा न हो सका क्योंकि हरभजन ने शोएब की बॉल पर छक्का मारकर भारत को जिता दिया, फिर तो हरभजन की दहाड़ ने पाक टीम की हालत खराब कर दी थी