By: Inextlive Desk |
Publish Date: Wed, 13 Sep 2023 19:31:38 (IST)
फिल्म परदेस से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस महिमा चौधरी जब अपने करियर के पीक पर थी, उस वक्त उनका एक खतरनाक एक्सीडेंट हुआ था। जिसमें महिमा के चेहरे से 65 से ज्यादा कांच के टुकड़े निकाले गए थे। इस हादसे की वजह से महिमा ने कई बड़ी फिल्मों खो दी। इस दर्द भरे दौर में उनके पति बिजनेसमैन बॉबी मुखर्जी ने भी उनसे तलाक ले लिया। इसके अलावा आज सिंगल मदर बन अपनी बेटी को पालने वाली महिमा के दो मिसकैरेज भी हो चुके है।