By: Inextlive Desk |
Publish Date: Sat, 12 Aug 2023 21:29:29 (IST)
International Youth Day 2023: 20's और 30's में फालो करें ये टिप्स, बिजी लाइफ में भी दिखेगा टीनएजर जैसा ग्लो | Lifestyle Tips! इस बिजी लाइफ में खुद की देखभाल करने का टाइम नहीं हैं पर ऐसा न करके आप अपनी बढ़ती उम्र को नही रोक पायेंगे..कोई नही टिप्स बताती हूं..अपने डेली रुटीन में कुछ मिनट की एरोबिक्स एक्सरसाइज को शामिल कर सकते हैं इससे बॉडी में ब्लड सप्लाई बढ़ जाती है और इससे स्किन के नई सेल्स बनती है साथ ही बॉडी से सारे टॉक्सिंस बाहर निकल जाते हैं और फेस ग्लो करता है।