Viral Video: ऐसी टीवी की चाहत तो सभी वीडियो गेमिंग लवर्स को थी, देखकर आप भी न हो जाएं क्रेजी! वीडियो गेम्स लवर्स को टीवी में वीडियो गेम खेलने के लिए अलग से वीडियो गेम अटैच करना पड़ता है लेकिन सोचिए अगर टीवी ही वीडियो गेम बन जाये तो कितना अच्छा हो। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसी टीवी वायरल हो रही है जो देखते ही देखते वीडियो गेम बन जाती है। हो सकता उसे देखकर आप भी क्रेजी हो जाएं। दरअसल वीडियो में आप देखेंगे कि एक टीवी है, जिसमें धीरे धीरे दोनों तरफ से स्लाइड होते हुए वीडियो गेम्स की बटन निकलती हैं, वहीं नीचे से एक और स्लाइडर आता है उसमें फोन रखकर गेम को कनेक्ट कर देते हैं। उसके बाद वीडियो गेम के रिमोट को टीवी से अटैच करके गेम खेलते हुए गेमिंग का मजा लेते है। ऐसी टीवी की चाहत तो सभी वीडियो गेमिंग लवर्स को होती है। ये टीवी कम वीडियो गेम को लोगों को खूब पसंद आ रहा है।