By: Inextlive Desk |
Publish Date: Sat, 12 Aug 2023 21:33:39 (IST)
बेबी शाॅवर यानी कि छोटे बच्चे को नहलाना एक बड़ा टास्क होता है। अक्सर उनकी आंखों में बाॅडी वाॅश, साबुन या पानी चले जाने से वो काफी ज्यादा रोते हैं। इससे सभी परेशान हो जाते है लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक कमाल का बेबी शाॅवर का वीडियो वायरल हो रहा है। जुगाड़ वाले इस वीडियो को देखकर आप भी बोल उठेंगे बस इसी की कमी थी, अब जाकर मिला है। जी हां वीडियो में एक बेबी सिर पर शॉवर कैप लगा के नहा रहा है। इस दाैरान वह काफी सुकून से नहाता दिख रहा है। इस बचाव का जुगाड़ यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है। बेबी शावर के इस जुगाड़ के बारे में आपका क्या कहना है।