By: Inextlive Desk |
Updated Date: Sat, 27 May 2023 22:26:48 (IST)
Amazing Artwork Viral Video: इस महिला ने बीच सड़क बना दी ऐसी पेंटिंग, मानो खिंच गयी दीवार और रुक गए लोगों के कदम! इस दुनिया में एक से बढ़कर एक आर्टिस्ट हैं। आर्ट के जरिए लोग कब कहां क्या क्रिएट कर दें कुछ कहा नहीं जा सकता है। खास बात तो यह है सोशल मीडिया इन दिनों डिफरेंट टाइप के टैलेंट को उभारने व दुनिया के सामने लाने में एक बड़ा रोल प्ले कर रहा है। इन दिनों इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक महिला ने एक सड़क पर एक बेहद यूनिक पेंटिंग बनायी है। पेंटिंग के जरिए उसने सड़क पर एक दीवार बनाकर उसके उपर एक रास्ता सा बना दिया। यह रास्ता इतना रियल लग रहा है कि इसे देखकर मानो कुछ देर के लिए कदम रुक से जाते हैं। लोग महिला की इस पेंटिंग की काफी तारीफ कर रहे हैं।