By: Inextlive Desk |
Publish Date: Thu, 17 Aug 2023 20:58:59 (IST)
ज्यादातर आपने ऊंटों पर बैठकर लोग फोटो खिंचवाते या फिर उनके ऊपर बैठकर फन करते देखा होगा। लेकिन इसी बीच एक ऐसा गजब का नजारे वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक ऊंट सनग्लास लगाकर खुले आसमान की तूफानी सैर करते नजर आ रहा है। दरअसल वायरल वीडियो में एक ऊंट UAE में पहाड़ों के बीच बनाई गई जिपलाइन पर तारों के सहारे आसमानी सफर करते नजर आ रहा है। मजेदार बात यह भी है कि ऊँट ने सनग्लास पहना हुआ है, जो उसे और कूल बना रहा है। जिपलाइन पर सरकता हुआ एक छोर से दूसरे छोर तक पहुंच रहा है। इस वायरल वीडियो को देखकर कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि ये एनीमेटेड वीडियो है। वैसे मस्ती भरी सवारी करता यह ऊँट असली है या नकली, जरा आप भी बताइए।