By: Inextlive Desk |
Updated Date: Mon, 23 Oct 2023 22:41:10 (IST)
डांडिया रास में दिखा चौंकाने वाला नजारा । नन 2 ने गरबा ग्राउंड में सबके साथ किया गरबा, कोई देखकर डरा तो किसी ने किया इंजॉय। डांडिया रास में आमतौर पर लोग एक से बढ़कर एक खूबसूरत ड्रेस पहनकर जाते हैं, लेकिन यहां दो लोग द नन मूवी की भयानक चुड़ैल के गेटअप में गरबा करने पहुंच गए, फिर क्या हुआ, देखें इस वायरल वीडियो में।