Viral Video: बारिश से बचने को इंसान और जंगली जानवर दुबके एक छत के नीचे, ये नजारा हुआ वायरल! बारिश और तूफान के दौरान इंसान हो या जानवर सभी अपने लिए सुरक्षित जगह ढूंढते हैं। पर क्या आपने कभी इंसान और जानवर को एक छत के नीचे साथ बैठे देखा है। आपको ये सुनकर अजीब जरूर लग सकता है लेकिन हाल ही में उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा वायरल वीडियो शेयर किया है जिसको देखने के बाद आप उस वीडियो को शेयर करने से खुद को रोक नही पाएंगे। वो अकसर सोशल मीडिया पर कई तरह की वीडियो पोस्ट करते रहते हैं। अब जो वीडियो उन्होंने शेयर किया है आप उसमें देख सकते हैं कि तेज बारिश के चलते हिरणों का एक झुंड सड़क के किनारे एक छत के नीचे बारिश से बचने के लिए बैठा हुआ है, लेकिन हैरत की बात तो ये है कि वही एक लड़की उनके बगल में बैठी फोटो या वीडियो लेती नजर आ रही है और वो हिरण वहां से भागने की कोशिश भी नही कर रहे हैं। वहीं आनंद महिंद्रा ने वीडियो के कैप्शन में लिखा कि जापान के नारा में जंगली सिका हिरण तूफान के दौरान इंसानो के साथ शरण ले रहे हैं जिन पर उन्हें भरोसा है। मैं इस वीडियो को अपने पास सेव करने जा रहा हूं और जब भी मुझे खुद को याद दिलाना होगा कि दुनिया कैसी होनी चाहिए, तो मैं इसे देखना चाहूंगा।