मालिक को Puppy पर आया गुस्सा, मारने लगा तो कैसे रोका उसकी मां ने, #Dog का इमोशनल वीडियो हो रहा Viral. मां जीवन का सार होती है। इंसान हो या जानवर हर रूप में मां अपने बच्चों सामने एक दीवार बनकर खड़ी रहती है। बच्चे पर आने वाली हर मुसीबत का वह डटकर सामना करती है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक पपी अपनी मां के साथ बैठा होता है और सामने एक इलेक्ट्रिक बोर्ड जैसा पड़ा है। देखकर लगता है कि पपी ने इसे तोड़ दिया है। इस दौरान मालिक को गुस्सा आता है और वह पपी को डराने के लिए चप्पल उठाता है। तभी उसकी मां उसे बचाने की कोशिश करती है। जितनी बार मालिक चप्पल मारने के लिए हाथ बढ़ाता है वह बार-बार हाथ रोक देती है। देश के मशहूर बिजनसमैन हर्ष गोयनका ने यह वीडियो शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन दिया है कि मां जैसी कोई नहीं। यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है।