By: Chandra Mohan Mishra |
Updated Date: Sat, 29 Jul 2023 21:22:33 (IST)
Doggy ने घर में फैलाई गंदगी, मालिक के डांटने पर जमकर की बहस, यकीन न हो तो खुद देखिए यह Viral Video! इंटरनेट पर डॉगी वाले वीडियो की भरमार है। हाल ही में एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसको देख आपकी हंसी नही रुकेगी। वायरल वीडियो में एक डॉगी ने घर में गंदगी फैलाई हुई है। वीडियो की शुरुआत में डॉगी ने जो गंदगी फैलाई है वो नजर आ रही है, जिस पर उसकी मालिक डांटते हुए पूंछ रही है कि ये किसने किया, तभी मालिक के कुछ बोलने से पहले ही डॉगी तेज तेज चिल्लाते हुए बहस करने लगता है और यह सिलसिला तब तक नहीं रुकता है जब तक मालिक खुद नहीं चुप हो जाती है। वीडियो के आखिर में जब वो डॉगी को बैड बाॅय बोलती है, तो वह शांत हो जाता है। इस वीडियो पर यूजर्स के कई तरह के फनी कमेंट आ रहे हैं।