Viral Video: इस अकेले Cute Doggy को जब पहली बार मिला दोस्त, खुशी का नहीं रहा ठिकाना, देखें जरा। आमतौर पर जब आप हम अपने दोस्तों से मिलते हैं तो बहुत खुश होते हैं। पर क्या आपने देखा है कि जब जानवर अपने दोस्तों से मिलते हैं तो उनको कितनी खुशी होती है। पालतू जानवरों के क्यूट वीडियो सबको पसंद आते हैं लेकिन अगर दो एनिमल्स की दोस्ती-यारी का क्यूट वीडियो हो, तो इसे देखकर चेहरे पर हल्की मुस्कान आ ही जाती है। हाल ही में इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक अकेले क्यूट डाॅगी को जब पहली बार उसका दोस्त मिलता है तो खुशी का ठिकाना नही रहता है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि पहले वो डाॅगी अकेले बाॅल से खेल रहा होता हैं पर जब वह गार्डन में पहली बार एक दोस्त से मिलता है तो उसकी खुशी साफ नजर आ रही होती है। वो खुशी के मारे उसके पास जाता फिर इधर उधर चक्कर लगाने लगता है। बाद में अपने दोस्त के साथ गेम खेलता है और उसी के रंग में रंग जाता हैं। इनकी दोस्ती और अपनापन देखकर आपका भी दिन बन जाएगा।