Viral Video: Doggy ने अपने दोस्त को ऐसे बचाया, देखकर आप भी कहेंगे Friendship हो तो ऐसी! इंटरनेट पर इन दिनों एक कुत्ते की दोस्ती का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो आपके दिल को छू लेगा। वीडियो में एक कुत्ता अपने दोस्त की जान बचाते नजर आ रहा है। दरअसल एक कुत्ता एक गड्ढे में गिर जाता है, तभी दूसरा कुत्ता उसकी मदद के लिए इधर-उधर भागता है। उसी वक्त एक शख्स उधर से गुजर रहा होता है और वो कुत्ता उस शख्स को देख कर भौंकने लगता है। उसके करीब चक्कर काटकर उसका ध्यान खींचने की कोशिश करता है। वह शख्स को बार-बार रास्ते में रोकता भी है। कुत्ते की ये हरकतें वो शख्स जब तक नोटिस करता है तब तक शख्स को गड्ढे से कुत्ते के भौंकने की आवाज आती है। इस पर वह गड्ढे के पास लौटता है और देखता है कि एक कुत्ता उसके अंदर फंसा है। इससे वह समझ जाता है कि अपने दोस्त को बचाने के लिए उस शख्स को रोकने की कोशिश कर रहा है। इसके बाद वह व्यक्ति गड्ढे में कूदकर कुत्ते को बाहर निकालता है और फिर दोनों कुत्ते खुशी से उसके चक्कर लगाने लगते हैं। डॉग्स का यह इमोशनल वीडियो काफी वायरल हो रहा है।