आखिर कहां गायब हैं बॉलीवुड की "खल्लास गर्ल"? फिल्म ‘कंपनी’ के गाने से लाखों दिलों पर छा गयीं Isha Koppikar! बॉलीवुड की खल्लास गर्ल यानी की ईशा कोप्पिकर भले ही आज फिल्मों से गायब हैं पर वो अपने टाइम की टॅाप एक्ट्रेस में से एक थी। उन्होंने कयामत, डरना मना है, क्या कूल हैं हम, कृष्णा कॉटेज जैसी कई फिल्मों में काम किया हैं। पर ईशा स्टारर फिल्म ‘कंपनी’ के गाने ‘खल्लास’ ने रिलीज के बाद तहलका मचा दिया था। इस गाने के वजह से ही उनका नाम द खल्लास गर्ल रख दिया गया था। प्रोफेशनल लाइफ के साथ साथ ईशा की पर्सनल लाइफ भी लाइमलाइट में रही है। 90s के दौर में इंदर कुमार के साथ उनका रिलेशनशिप किसी से छिपा नहीं था। हालाकिं दोनों की शादी नहीं हो पाई और इसके बाद ईशा ने भी अपने करियर को प्रायोरिटी दी। 2009 में ईशा ने अपने फ्रेंड और बिजनेसमैन टिमी नारंग से शादी रचा ली। जिसके बाद वो पूरी तरह से फिल्मों से दूर हो गई।