Hardik Pandya: अपनी ही पत्नी नताशा संग हार्दिक ने तीन बार रचाई शादी, ऐसा वेडिंग फन भला दिखेगा कहां। बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल नताशा स्टेनकोविक और क्रिकेटर हस्बैंड हार्दिक पांड्या इंडस्ट्री के सुपर कूल कपल्स में से एक हैं। हार्दिक और नताशा की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। 2019 में हार्दिक 'कॉफी विद करण' शो में अपने बयान के लिए काफी कंट्रोवर्सी में रहे थे। उस शो ने हार्दिक की इमेज को बिगाड़ कर रख दिया था। इसके बाद एक नाइट क्लब में हार्दिक की लाइफ में एंट्री होती है नताशा की और कमाल की बात ये है कि तब वो नहीं जानती थीं कि हार्दिक एक क्रिकेटर हैं। दोनो की बातचीत शुरु हुई और धीरे-धीरे करीब आए। दोनों ने साल 2020 में उदयपुर में पहली बार कोर्ट मैरिज की थी। उसके बाद से ही उनके मन में हमेशा से एक ग्रैंड शादी का ख्याल रहता था और फिर कोर्ट मैरिज के 3 साल बाद 14 फरवरी को नताशा स्टैनकोविच से क्रिश्चियन रीती-रिवाज के मुताबिक दूसरी बार शादी की और अगले दिन उदयपुर में ही हार्दिक और नताशा ने हिंदू रीती-रिवाज से शादी की थी।