By: Chandra Mohan Mishra |
Updated Date: Tue, 29 Aug 2023 22:15:08 (IST)
Viral Video: इस खतरनाक एडवेंचर गेम को देखकर ही रुक गईं कई लोगों की सांसें, आपका क्या हाल है?! सोशल मीडिया पर आपको एक से बढ़कर एक खतरनाक एडवेंचर से भरे वीडियो मिल जाते है, पर ऐसे खतरनाक एडवेंचर करना हर किसी के बस की बात नहीं है, लेकिन वो कहते हैं न शौक बड़ी चीज़ है, इसलिए कई लोग जान जोखिम में डालकर भी शौक को पूरा करते हैं। हाल ही में इंटरनेट पर ऐसा ही धड़कने बढ़ा देने वाला पैरा जंपिंग का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसको देखते ही एक पल को आपकी सांसे भी रुक जायेगी। वायरल वीडियो में एक शख्स सैकड़ों फीट की ऊंचाई से जंप लगाते हुए नीचे गिरता नजर आ रहा है, जिसको देखकर किसी की भी रूह कांप उठेगी। महज वीडियो देख लेने से कई लोग डरे हुए हैं, तो सोचिए जो लोग पैरा जंपिंग करते हैं उनमें कितना जबरदस्त जोश होता होगा।