Delhi की सड़कों पर नजर आयी The Nun वाली भयानक चुड़ैल, देखकर भाग खड़े हुए लोग, देखें Viral Video! द नन’ और उसका सीक्वल, ‘द नन 2’ फिल्म अगर आपने भी देखी है तो आपको वह डरावनी नन जरूर याद होगी। पर क्या हो अगर आप सड़क पर देर शाम टहलने के लिए निकले हों और वहीं डरावनी नन एकदम से आपके सामने आ जाए। दिल्ली में कुछ लोगों के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ, जब दिल्ली की सड़कों पर द नन वाली वहीं भयानक सी दिखने वाली चुड़ैल नजर आई। इस बात को पढ़ कर ही यकीनन आपके होश उड़ जाएंगे। पर शायद ही आप जानते होंगे की इसके पीछे की सच्चाई कुछ और है। दरअसल, सच में किसी चुड़ैल की तरह सफेद और काले रंग की ड्रेस पहने, मशहूर मेकअप आर्टिस्ट इज़ा सेतिया के रियलिस्टिक मेकअप ने उन्हें बिल्कुल 'द नन' फ्रैंचाइज़ी की डरावनी नन का लुक दे दिया। अपने डरावने लुक पर दिल्ली के लोगों का रिएक्शन देखने के लिए वह देर शाम सड़कों पर निकल गईं। वीडियो में इज़ा सेतिया को दिल्ली की सड़कों पर अपनी गाड़ी के बाहर सिर निकाल कर झांकते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान एक शख्स ने उनके मेकअप की तारीफ की और उसे सच में डरावना बताया। इंस्टाग्राम पर शेयर हुए वीडियो में लोगों को उन्हें देख डरते हुए देखा जा सकता है।