By: Chandra Mohan Mishra |
Publish Date: Sat, 11 Feb 2023 08:00:50 (IST)
Girls में बढ़ा Cricket का क्रेज, Women's Cricket प्रोडक्ट्स की भी बढ़ी डिमांड। क्रिकेट वर्ल्ड कप में इंडियन वूमेन टीम के शानदार प्रदर्शन का दिखा असर। इस साल महिला टीम को आईपीएल में भी खेलने का मिल रहा मौका। Meerut की स्पोर्ट्स मार्केट में वूमेन क्रिकेट बैट और बॉल्स की सेल में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। भारी संख्या में गर्ल्स क्रिकेटर और उनके पेरेंट्स क्रिकेट प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए आ रहे हैं।