By: Chandra Mohan Mishra |
Updated Date: Tue, 26 Apr 2022 20:07:12 (IST)
Varanasi में लकड़ी के खिलौनों का उद्योग छू रहा नई ऊँचाईयां, देखें Special Report. बच्चों के हाथों से लेकर घरों के ड्राइंग रूम में सजने वाले इन खूबसूरत खिलौनों (woodentoys) का यह कारोबार एक वक्त दम तोड़ रहा था, लेकिन अब काशी का खिलौना उद्योग खूब फल-फूल रहा है और साथ ही तमाम महिलाओं और अन्य को रोजगार भी दे रहा है। देखें काशी की गलियों से यह रिपोर्ट...