Dubai की रोड पर दिखी विशालकाय Hummer कार, इसके सामने SUV कार लगेगी खिलौना! आपने सड़क पर चलने वाली एक से बढ़कर एक शानदार कार जैसे SUV, मर्सीडिज़ या लेम्बोर्गिनी को तो देखा ही होगा, इनमें बैठे भी होंगे या हो सकता है आप किसी कार के मालिक भी हों। लेकिन हाल ही में इंटरनेट पर एक ऐसी कार की वीडियो वायरल हो रही है, जिसको देख आप भी हैरान हो जायेंगे। वीडियो में दुबई की रोड पर एक विशालकाय हमर कार नजर नजर आ रही है। माना जा रहा है कि यह कार एसयूवी से तीन गुनी बड़ी है, जिसके आगे अन्य गाड़िया खिलौने जैसी दिख रही हैं। ये मॉडिफाई हमर कार लगभग 21 फीट लम्बी है। इस भारी भरकम कार ने लोगों के होश उड़ दिये हैं। अगर कार के इंडोर लुक की बात करे तो ये एक छोटे घर जैसी दिखती है। शायद आपको ये बात जानकार हैरानी हो कि हमर H1 कार दो मंजिला है, जिसमें लिविंग रूम से लेकर वाॅशरूम और दूसरी मंजिल पर एक स्टीयरिंग केबिन भी है। इस कार का वीडियो देखकर आपके होश भी न उड़ जाएं।