World Cup 2023: न्यूजीलैंड के 5 विकेट लेकर मोहम्मद शमी ने फिर रचा इतिहास, बने WC में ऐसा करने वाले पहले भारतीय। वर्ल्ड कप में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए मैच में मोहम्मद शमी ने अपनी शानदार गेंदबाजी से 5 विकेट लिए.. शमी की शानदार वापसी का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि उन्होंने इस मैच में अपनी पहली ही बॉल पर न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज विल यंग को बोल्ड कर दिया। बता दें कि कपिल देव, वेंकटेश प्रसाद, रॉबिन सिंह, आशीष नेहरा और युवराज सिंह ने वर्ल्ड कप हिस्ट्री में एक मैच में पांच विकेट अपने नाम किए हैं। हालांकि सभी को ऐसा रिकॉर्ड बनाने को मौका सिर्फ एक ही बार मिला है, जबकि शमी ने इन सभी दिग्गजों को पछाड़ते हुए वर्ल्ड कप में दो बार पांच विकेट लेने का खिताब अपने नाम किया है।