By: Chandra Mohan Mishra |
Publish Date: Wed, 31 May 2023 22:16:36 (IST)
World No Tobacco Day 2023: भूटान में तंबाकू की बिक्री या तस्करी करते हुए पाए जाने पर बिना किसी जमानत के तीन से पांच साल की जेल की सजा हो सकती है। वहीं, कोलंबिया में तो विज्ञापनों और पैकेजिंग पर माइल्ड और लाइट वाले शब्दों पर भी बैन है। मलेशिया में एयर कंडीशनिंग के साथ प्राइवेट ऑफिसेज वाली जगहों में स्मोकिंग करने वालों पर लगभग दो लाख रुपये का जुर्माना या दो साल की जेल तक हो सकती है।