By: Inextlive Desk |
Publish Date: Wed, 28 Jun 2023 21:43:38 (IST)
Delhi Metro में कपल की हरकतों को देख आंटी ने कहा ‘तुम दोनों बदतमीज हो’ फिर शुरु हुई एंडलेस बहस। वीडियो दिल्ली मेट्रो के अंदर का है और इसमें एक कपल और दो आंटियों के बीच जमकर बहस हो रही है। महिलाओं को कपल को कहते हुए देखा जा सकता है कि ‘तुम दोनों बदतमीज हो। दरअसल, आंटियों का गुस्सा उस समय फूट पड़ा जब उन्हें कपल का व्यवहार आपत्तिजनक लगा। इसके बाद दोनोंं आंटियों और लड़का-लड़की के बीच लंबी चौड़ी बहस शुरु हो गयी।