आजकल यूथ को बॉडी पर कई तरह के यूनीक टैटू बनवाने का खूब शौक है। अजीबोगरीब टैटू बनवाना तो आम बात है लेकिन कुछ लोग रिलीजियस टैैटू भी बनवाते हैं। इनमें मां दुर्गा के टैटू भी काफी पॉपुलर हैं, तो अब जबकि हर तरफ नवरात्रि और दुर्गा पूजा की धूम है तो मां दुर्गा के क्रिएटिव टैटू डिजाइन बनवाकर आप भी काफी कूल और डिफरेंट दिख सकती हैं। दुर्गा मां का फेस ऑन बैक टैटू डिजाइन काफी फेमस है और ज्यादातर फिमेल्स अपने बैक पर बनवाती हैं। कलाई पर बना दुर्गा मां का ये टैटू डिजाइन मेल और फीमेल दोनों में काफी पसंद किया जाता है। ऐसे ही दुर्गा मां की तस्वीर का यह शोल्डर टैटू भी ब्वॉयस एंड गर्ल्स दोनों पसंद करते हैं ज्यादातर फीमेल्स इस तरह के टैटू डिजाइन को अपने कंधे पर ही बनवाती हैं। वहीं अगर आप कुछ यूनीक टैटू ट्राई करना चाहते है तो कंधे पर बना ये टैटू जिसमें हाल्फ फेस दुर्गा मां का और सेकेंड हाल्फ में त्रिशूल है और ऊपर शेर बना है ये टैटू गॉडेस दुर्गा की असीम शक्ति दिखाता है जो टैटू के रूप में आपके साथ रहेगी।