By: Inextlive Desk |
Publish Date: Wed, 02 Aug 2023 21:37:26 (IST)
Yuvika Chaudhary: रियैलिटी शो के दौरान प्रिंस से हुआ प्यार, मिला दुनिया का सबसे अजीब वेडिंग प्रपोजल! एक्ट्रेस युविका चौधरी और प्रिंस नरूला की लव स्टोरी किसी ड्रीम स्टोरी से कम नही है। उनका प्रोपोजल उनका रिलेशनशिप फिर उनकी शादी सब एकदम ड्रीमी है। दरहसल युविका कई सारे सीरीयल और ओम शांति ओम, याराना जैसी कई फिल्मों ने नजर आ चुकी हैं। इसके बाद जब युविका बिग बॉस 9 में पहुंची तो उनकी मुलाकात प्रिंस नरूला से हुई जो खुद भी उस शो का हिस्सा थे। देखते ही देखते आडियंस को भी उनका प्यार स्क्रीन पर दिखने लगा और कपल ने भी इसे कभी छुपाया नही।